गोरखपुर, नवम्बर 8 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवां क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार आधी रात में एक युवक, युवती के घर में घुस गया और उसे बाहर ले जाने की कोशिश करने लगा। शोर मचाने पर परिजन जाग गए, तो आरोपी मौके से फरार हो गया। अगले दिन जब परिजन युवक के घर उलाहना देने पहुंचे, तो आरोपी ने अपने परिवार के साथ मिलकर युवती और उसके परिजनों पर हमला करने की कोशिश की। पीड़िता ने सहजनवा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का युवक शिवधर आए दिन उसे रास्ते में परेशान करता था। गुरुवार रात में वह घर में घुसकर जबरन बाहर खींचने की कोशिश कर रहा था। थानाध्यक्ष महेश चौबे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी शिवधर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...