कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- घर में घुसकर छेड़खानी किए जाने की शिकायत लेकर थाने जा रही महेवाघाट इलाके की एक किशोरी को रास्ते में घेरकर पीटा गया। मामले की शिकायत पर आरोपी मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महेवाघाट क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि सोमवार सुबह पड़ोसी युवक ने उसकी 16 साल की बेटी के साथ घर में घुसकर छेड़खानी की। विरोध करने पर उसे लात-घूसों से पीट दिया। पीड़ित की मानें तो छेड़खानी का शिकार हुई किशोरी शिकायत लेकर स्थानीय थाने जा रही थी। रास्ते में आरोपी की मां ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए जमकर पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। मामले में महेवाघाट थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा कायम कर लिया गया है। पीड़िता का जल्द ही बयान कराया जाएगा। आरोपियों की गि...