गोपालगंज, जुलाई 15 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बहन से छेड़खानी का विरोध करना एक युवक और उसके पिता को महंगा पड़ गया। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि छेड़खानी के बाद जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी पक्ष ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। साथ ही उन्होंने पुलिस पर लीपापोती करने और समझौता का दबाव डालने का भी आरोप लगाया है। घटना के बाद पीड़ित ने जिला पुलिस कार्यालय में आवेदन देकर बयान दर्ज कराया। पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर मामला विशम्भरपुर थाना को भेज दिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...