रांची, अगस्त 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा के परासटोली की रहने वाली एक महिला से छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी ने युवक को चाकू से मारकर घायल कर दिया। घटना रविवार की है। इस संबंध में इबरार अली ने मसतान उर्फ परवेज के विरूद्ध डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इबरार अली ने पुलिस को बताया कि कार सवार महिला के साथ आरोपी मसतान ने छेड़खानी करते हुए उनकी गाड़ी पर पत्थर चलाया। विरोध करने पर आरोपी घर से तलवार लेकर आया और तादीब इनायत पर हमला कर दिया। इस घटना में तादीब इनायत को गंभीर चोट भी लगी। घटना के बाद वह और तादीब आरोपी के घर पहुंचे तो उसने चाकू से मारकर फरार हो गया। इसके बाद वे थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...