अलीगढ़, सितम्बर 17 -- गोंडा, संवाददाता। थाने में दर्ज रिपोर्ट में प्रार्थी ने बतया कि मैं आज अपने घर था। करीब 5.00 बजे सौरव उर्फ मूला पुत्र उदयवीर उर्फ पप्पू व देवकुमार उर्फ कलुआ पुत्र ओमप्रकाश उर्फ बबलू नगला मोनी व अंकित कुमार पुत्र अरविन्द सिंह निवासी नगला मोनी व विपिन कुमार उर्फ टोरी पुत्र चरन सिंह निवासी करहला गौरवा व विकाश पुत्र नामालूम निवासी पीपली कलाँ व अन्य 05-06 साथी थे। मेरे घर आते है और बहन स्वेता के साथ छेड़खानी करते हैं। मैंने इसका विरोध किया तो उन्होने पिस्टल निकालकर मेरी कनपटी पर लगा दी और मुझे जबरदस्ती करहला गौरवा ले गये। वहाँ मुझे बेल्ट व डण्डों से मारा। फिर अंकित की ट्येबे पर इसके बाद बडागांव पर ले गये। वहाँ भी मेरे साथ मारपीट की। सौरभ ने मेरे सर पर पिस्टल की बट मारी और मेरा सर फाड़ दिया। फिर ये मुझे एक खेत में डालकर जा...