देवघर, जून 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करना एक महिला और उसके पति को महंगा पड़ गया। पीड़िता के पति ने कुंडा थाना में आवेदन देकर चांदडीह निवासी 17 लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत के अनुसार, 25 वर्षीया पीड़िता के साथ मुख्य आरोपी रकीब आलम लंबे समय से अश्लील इशारे और अभद्र व्यवहार कर रहा था। बुधवार शाम जब महिला घर पर अकेली थी, तब रकीब आलम घर के सामने आकर फिर से गंदी हरकतें करने लगा। महिला ने कड़ा विरोध कर शोर मचाया, उसके बाद आरोपी गाली-ग्लौज कर मौके से चला गया। घटना की जानकारी महिला के पति को हुई, तो आरोपी से पूछताछ करने उसके घर पहुंचा। आरोप है कि उसी दौरान रकीब आलम और उसके परिजनों समेत कुल 17 लोगों ने एकजुट होकर महिला के पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब मह...