संभल, अगस्त 19 -- नरौली में जाहरवीर बाबा का मेला देखने गई महिला के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ कर दी । पति के विरोध करने पर इनको ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया । थाना बनियाठेर के एक गांव निवासी ग्रामीण ने बताया कि वह 17 अगस्त को अपनी पत्नी व बच्चो को लेकर कस्बा नरौली मे जहारवीर मन्दिर पर लगने वाले मेले को देखने आया था। वहा पर घूमते समय पत्नी के साथ गांव भाटौर के पंकज कुमार व जागन ने छेडखानी की। जब महिला के पति ने विरोध किया तो आरोपी उसके साथ गाली गलौच करने लगे । इसके बार ग्रामीण अपनी पत्नी को मेले में आए छोटे भाई के साथ घर भेज दिया था । जबकि ग्रामीण अपने बच्चों के साथ मेले मे ही रह गया था। मेला देखने के बाद ग्रामीण युवक अपने बच्चों को लेकर शिश्ते के चाचा के साथ अपने गांव वापस जा रहा था । तो रास्ते मे ग्राम भाटौर में तिराहे पर पंकज कुमार,जाग...