सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- कादीपुर। कोतवाली के खण्डौरा गांव के संजीवन का आरोप है कि गांव रहने वाला आरोपी 18 नवंबर की शाम लगभग साढ़े छः बजे उसके घर में घुस गया । घर में उसकी पत्नी रेखा अकेली थी। आरोपी की नियत ठीक नहीं थी। रेखा की गुहार लगाए जाने पर आरोपी भाग गया। शुक्रवार को सुबह 9:00 सजीवन गांव की एक दुकान पर खड़ा था। तभी आरोपी से उसकी कहा सुनी हो गई। जिससे नाराज़ आरोपी ने लोहे के रॉड से मार दिया। बीच बचाव करने आई पत्नी रेखा को भी मारापीटा। जिससे पति-पत्नी को गंभीर चोट आई। पीड़ित सजीवन की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही ऋषि के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...