बस्ती, मई 3 -- बस्ती। दुबौलिया पुलिस ने छेड़खानी और मारपीट के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि युवक ने युवती के साथ छेड़खानी की। आरोपी ने पीड़िता का बार-बार पीछा करता था। विरोध करने पर युवती के ऊपर थूक दिया। मामला संज्ञान में आने पर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। अब पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और सिद्दिक आलम उर्फ शाह आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बताते चलें कि इस मामले को लेकर गुरुवार को क्षेत्र में तनाव फैल गया था। काफी संख्या में लोग थाने पर पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...