पटना, जनवरी 3 -- बाढ़ थाना क्षेत्र के काली स्थान बिचली मलाही गांव के पास परीक्षा देकर घर लौट रही एक छात्रा को छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट की गई। पीड़िता का कहना है कि एक सप्ताह से कुछ मनचले पीछा करते हुए छेड़खानी कर रहे थे। वह हिलसा से परीक्षा देकर ट्रेन से लौटी और ई-रिक्शा नहीं मिलने के कारण पैदल ही जा रही थी। इसी दौरान बिचली मलाही गांव के सूरज पासवान और तीन अन्य ने घेरकर छेड़खानी की। विरोध करने पर उन्होंने छात्रा और उसकी मां के साथ मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...