गोपालगंज, अक्टूबर 29 -- दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी, 24 नामजद पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कर रही मामले की तफ्तीश फुलवरिया, एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर गांव स्थित छठ घाट पर मंगलवार को छेड़खानी का विरोध करने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। घायलों में दोनों पक्षों के प्रिंस कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, सोनू कुमार राम, युवराज कुमार राम, राम प्रवेश राम, रितेश कुमार राम तथा शिक्षक अरुण कुमार राम की पत्नी आशा देवी शामिल हैं। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी...