कौशाम्बी, अगस्त 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली के एक गांव की किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने दो दिन पहले छेड़खानी की। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वह आगबबूला हो गए। मामले की शिकायत लेकर आरोपी के घर गए। इस पर आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के परिजनों को लाठी-डंडा से मारापीटा। शोर मचने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए तो किसी तरह मामला शांत हुआ। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लाल सिंह, प्रताप सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...