बरेली, जून 3 -- दलित महिला के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। नाराज भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सीओ कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। सीओ की गैरमौजूदगी में पहुंचे इंस्पेक्टर ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का भरोसा देकर कार्यकर्ताओं को शांत किया। सोमवार को भीम आर्मी के महासचिव विकास बाबू, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार तमाम कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए सीओ कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीन मई को फरीदपुर के एक गांव कि दलित महिला के साथ दबंगों ने छेड़खानी की। पति और परिवार के लोग बचाने पहुंचे तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की। पीड़िता उसके परिवार वालों की तहरीर के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्र...