सासाराम, जुलाई 18 -- दिनारा, एक संवाददाता। पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़खानी के मामले में आरोपित एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 469/24 मामले में नामजद आरोपित थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी अयोध्या सिंह के पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में वादी द्वारा दर्ज शिकायत में आरोपित पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। घटना के कुछ हीं दिनों के बाद दिनारा में किराए के मकान में रह रही उक्त युवती ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...