संवाददाता, अगस्त 23 -- यूपी में बरेली के फरीदपुर में कोचिंग जा रही कक्षा 11 की छात्रा का पीछा करके उसके कॉलेज में ही पढ़ने वाला छात्र उसके साथ छेड़खानी करने लगा। इस पर छात्रा ने फोन करके अपने परिजन को बुला लिया। परिजन ने छात्र की पकड़कर पिटाई कर दी। वहीं कॉलेज स्टाफ ने छात्र को पिटता देखा तो बिना मामला समझे छात्रा के परिजन की पिटाई कर दी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की जानकारी से इन्कार किया है। फरीदपुर के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा कस्बे के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ती है। छात्रा के परिजनों के मुताबिक कॉलेज में उसके साथ पढ़ने वाला छात्र काफी समय से कोचिंग जाते समय उसका पीछा करते हुए छेड़छाड़ कर रहा था। पढ़ाई छूटने के डर से वह अपने परिवार वालों को उसकी करतूत की जानकारी नहीं दे रही थी...