एक संवाददाता, मई 29 -- बिहार के दरभंगा जिले के जाले में स्थित स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक जीएनएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी भंडारपाल (स्टोरकीपर प्रभारी) काशिफ रेजा पर अभद्र व्यवहार करने, बुरी तरीके से छेड़खानी करने एवं इसका विरोध करने पर दांत काट लेने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है।जीएम का आरोप है कि वह 21 अप्रैल के अपराह्न 4:30 से 5:00 के बीच इलेक्शन फॉर्म स्लिप भरकर दवा भंडार में भांदरपाल काशिफ रेजा के पास जमा करने गई। वहां पर तीन चार और स्टाफ पहले से मौजूद थे। काशिफ रेजा वहां से उन्हें दूर ले जाकर बोला कि आपका कुछ सामान आया हुआ है, चल कर ले लीजिए। काशिफ राजा उसे अपने रूम के पास ले गया और वहां उसे समान न देकर उसके साथ अभद्र व्यवहार, बुरी तरह से छेड़खानी करने लगा और विरोध करने पर ...