प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के रामलीला मैदान में लगे मेले के बाहर हाईवे पर महिला से छेड़खानी करने वाले स्कॉर्पियो सवार लोगों ने दोबारा गुलशने मदीना के पास घेराबंदी थी। मामला वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया लेकिन मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा जा सका। मामले में एडीजी प्रयागराज के जांच के आदेश के बाद मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज अनूप यादव को एसपी ने निलंबित कर दिया है। घटना से संबंधित वीडियो शुक्रवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। भीड़ के बीच एक महिला स्कॉर्पियो सवार लोगों को गाली देते हुए पीछा कर रही थी। कहा गया कि स्कॉर्पियो सवार लोगों ने मेले में उससे छेड़खानी की। वीडियो वायरल होने के बाद मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज अनूप यादव ने स्कॉर्पियो नंबर के आधार पर केस दर्...