दुमका, सितम्बर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हिजला रोड स्थित नाग मंदिर के समीप के एक घर में किशोरी के साथ छेड़खानी करने की नियत से दो युवक के घुसने पर गृहस्वामी एवं स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। यह घटना सोमवार को सुबह की है। घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक को हिरासत में ले लिया। दोनों युवक नशे में धुत थे। घटना स्थल मुफस्सिल थाना अन्तर्गत होने की वजह से नगर थाना की पुलिस ने दोनों को सुपुर्द कर दिया। दोनों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पीड़िता के घरवालों के आवेदन का इंतजार कर रही है। जानकारी के अनुसार जरूवाडीह मुहल्ले के दो युवक आकाश राम और मनीष हांसदा को नशे की लत लगी हुई है। दोनों सुबह शाम नशे में डूबे रहते हैं। दोनों आए दिन एक सरकारी विद्यालय में कक्षा स...