गिरडीह, अगस्त 21 -- देवरी। जमुआ विधायक मंजू कुमारी की अगुवाई में भाजपा के जिला व प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने बुधवार को देवरी के बरोटांड गांव का दौरा किया। दौरे के क्रम में पिछले दिन छेड़खानी करने के मामले में शिकार हुई नाबालिग छात्राओं व उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कराने का आश्वासन दिया। कहा कि स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने के मामले में सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो वयवस्था के खिलाफ विधानसभा सदन में आवाज उठाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करूंगी। उन्होंने गांव की अन्य सभी बेटियों को निर्भय होकर उच्च शिक्षा तक शिक्षण ग्रहण करने की अपील की। बाद में उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में बीडीओ व पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बैठक की। जिसमें उपस्थित पुलिस के पदाधिक...