गोरखपुर, मई 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ पुलिस ने बुधवार रात बरगदवा चौराहे से छेड़खानी और धमकी देकर रंगदारी मांगने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान महराजगंज के फरेंदा शनिचरहिया मथुरानगर निवासी अमर चौहान के रूप में हुई। गुरुवार को पूछताछ कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेजवा दिया। गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने बताया कि झंगहा इलाके की पीड़िता ने डाक के जरिए प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि आरोपी अमर चौहान आए दिन छेड़खानी करता है। अब धमकी देकर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में गोरखनाथ थाने में अमर चौहान, इसके मामा अंगद चौहान और मौसेरे भाई अजय चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...