गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। गोला क्षेत्र की एक छात्रा से छेड़खानी और उसके घर पर हमला करने के मामले में गोला पुलिस ने तीन नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्रा की मां के अनुसार, उसकी बेटी बगल के गांव स्थित एक डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। गांव का एक युवक अक्सर छात्रा का रास्ता रोककर छेड़खानी करता था। कई बार उसने छात्रा को जबरन पकड़ने की कोशिश भी की। इसकी शिकायत जब आरोपी के परिजनों से की गई तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मां का आरोप है कि शिकायत से नाराज होकर नौ दिसंबर को आरोपी युवक अपने भाई और 20-25 अज्ञात लोगों के साथ उनके घर पर चढ़ आया। सभी ने गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आर...