चंदौली, सितम्बर 10 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने पढौती गांव निवासी युवक के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट करने का ऑनलाइन शिकायत महिला आयोग में दर्ज कराई है। जिसकी जांच जिला प्रोबेशन अधिकारी (महिला कल्याण विभाग) कर रहा है। आरोप है कि बीते शनिवार को महिला अपने खेत पर पशुओं को चारा डालने और दूध लेने के लिए जा रही थी। रास्ते में पुराने विवाद को लेकर आरोपी युवक ने महिला को गाली गलौच देकर मारपीट के साथ छेड़खानी कर दिया। महिला के शोर मचाने पर आरोप भाग निकला। इसकी शिकायत थाने पर किये जाने के बाद भी पुलिस कोई कर्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने महिला आयोग में आनलाइन शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रभारी थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार का कहना है कि इस बारे में कोई भी सूचना नहीं मिली ...