लखनऊ, अक्टूबर 12 -- सरोजनीनगर। बंथरा इलाके में खेत में काम कर रही महिला संग युवक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर भाई व मां के साथ मिलकर पिटाई की और उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला ने जेवर गायब होने का भी आरोप लगाया। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा लिखकर पुलिस ने जांच शुरू की है। बंथरा इलाके की एक महिला का आरोप है कि शनिवार को जब वह खेत में काम कर रही थी। तभी संदीप ने उन्हें पीछे से पकड़कर अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। जिससे नाक से खून निकल आया। शोर मचाने पर संदीप ने अपने भाई सुजीत और मां मालती देवी को बुला लिया। सुजीत और मालती देवी ने भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि पीड़िता के बाला और चेन भी गिर गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...