कौशाम्बी, जून 15 -- अवैध कब्जे का विरोध करने पर घर में घुसकर महिला की पिटाई, छेड़खनी, तोड़फोड़ और लूटपाट करने के मामले में शनिवार को चरवा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा कायम किया गया है। इंस्पेक्टर ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। चरवा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि गांव के बाहर खेत में मकान बनवाकर वह परिवार के साथ रहता है। विपक्षी उसके मकान व पास की जमीन पर कब्जा करने कर लगातार प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि दो दिसम्बर 2024 को विपक्षियों के मकान के समीप खाली पड़ी जमीन पर कब्जे की नीयत से बल्ली गाड़ना शुरू कर दिया। विरोध करने पर घर में घुसकर पीड़ित की पत्नी की पिटाई की। आरोपियों ने महिला के साथ छेड़खानी करते हुए गृहस्थी का सामान तोड़ डाला। इसके बाद पांच हजार रुपया लूटकर फरार हो गए थे।

हिंदी...