मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- क्षेत्र के गांव की युवती के साथ गांव के ही युवक ने छेडछाड़ की। युवती के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण आ गये, लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग गया। युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौते में रकम देकर मामले को रफा-दफा करने की बात हुई लेकिन हकीकत में अभी तय रकम न मिलने पर युवती के परिजनों ने उच्चाधिकारियों से मिलकर फिर कार्रवाई कराने की बात कही है। पीड़िता ने मंगलवार को थाने में पहुंच कर बताया कि उसके कोर्ट में बयान भी दर्ज कर लिये गये थे लेकिन पुलिस व अन्य ग्रामीण की ओर से दोनों पक्षों में समझौते करा दिया गया। समझौते में जो पैसा युवती को देना तय किया गया था। युवती व उसके परिजनों ने बताया कि बीच बचाव करने वालों ने उस पैसे को दबा लिया है कई बार मांगने पर भी उसने पैसा देने से साफ इंकार क...