पीलीभीत, अगस्त 16 -- खेत पर काम करने के दौरान किशोरी के साथ छेडछाड करने के मामले में पुलिस ने पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना हजारा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण की नाबालिग पुत्री खेत पर काम करने के लिए गई थी। जब वह खेत पर थी इसी बीच कुछ लोगों ने उसे दबोच लिया और छेडछाड करने लगे। आरोप है कि वह लोग उसे गन्ने के खेत में ले गए और दुष्कर्म का प्रयास किया। चीख पुकार आसपास खेत पर काम कर रहे लोगों के आने पर वह लोग धमकी देते हुए भाग गए। मामले की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। थानाध्यक्ष हजारा ने बताया कि मामले में आरोपी बलकार सिंह और उसके बेटे सोनू सिंह निवासी टाटरगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...