झांसी, नवम्बर 5 -- झांसी। जनपद में गंगा उत्सव का भव्य आयोजन अध्यक्ष नगर पंचायत गरौठा डॉ अरुण मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में छेंछ नदी के घाट पर हुआ। जिसका उद्देश्य नदियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छता को प्रोत्साहित करना था। यह कार्यक्रम विकास खंड बामौर में हुआ। वन विभाग, नमामि गंगे एवं जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विकास खण्ड बामौर के ग्राम नागर छेंछ घाट पर भव्य गंगा उत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ अध्यक्ष नगर पंचायत गरौठा डॉ अरुण मिश्रा एंव प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य द्वारा दीप प्रज्वलन व मां गंगा की आरती के साथ किया। शुरुआत शासकीय कन्या इंटर कालेज बरुआसागर व सूरजप्रसाद कन्या इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से प्रारंभ की, गंगा की...