पलामू, अक्टूबर 8 -- मेदिनीनगर। गैर सरकारी संस्था सेसा बुधवार को लातेहार जिले के बरवाडीह गांव और बरवाडीह स्थित राजकीयकृत 2 विद्यालय में बाघ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम किया जाएगा। महासचिव डॉ कौशिक मल्लिक ने बताया कि छेछा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सुबह 9:30 बजे से कार्यक्रम होगा जबकि बरवाडीह के राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय में 10:15 बजे से कार्यक्रम होगा। पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में टाइगर सफारी बनाने को लेकर तेजी से पहल की जा रही है। इसके तहत आम लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...