तिरुवनंतपुरम, सितम्बर 19 -- केरल में इन दिनों दिमाग खाने वाले अमीबा का प्रकोप है। इसको लेकर एक्सपर्ट का सुझाव आया है। आईएमए कोचीन की साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर राजीव जयदेवन ने कहा कि यह इंफेक्शन कोई नया नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छुआछूत से फैलने वाली बीमारी नहीं हैं। साथ ही डॉक्टर राजीव ने इस बीमारी के लक्षणों के बारे में भी बताया है। गौरतलब है कि इस बीमारी से हाल के महीनों में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। कैसे होता है टेस्टराजीव जयदेवन ने कहा कि इस साल ज्यादा केस सामने आए हैं। इसकी वजह है केरल ने इसके लिए अतिरिक्त जांच शुरू की है। अब ब्रेन इंफेक्शन से पीड़ित लोगों के खास टेस्ट हो रहे हैं। इसके टेस्ट के लिए डॉक्टर रीढ़ की हड्डी में सुई डालकर कुछ फ्लुइड निकालते हैं। इन टेस्ट्स को वेट माउंट कहा जाता है। इससे पता...