रिषिकेष, नवम्बर 6 -- जौलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर प्रभावित ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विकास योजनाओं का स्वागत है, लेकिन इसके नाम पर किसी का हक नहीं छीना जाए। उन्होंने जमीन के बदले जमीन देने, सर्किल रेट बढ़ाने और प्रभावित परिवारों को सूची में शामिल करने की मांग दोहराई। गुरुवार को तहसील में एसडीएम ने अठूरवाला संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान समिति अध्यक्ष मनजीत सजवाण ने बताया कि आठ परिवार ऐसे हैं, जो कि अभीतक प्रभावित सूची में शामिल नहीं हैं, जबकि उनकी भूमि भी परियोजना के दायरे में आ रही है। कहा कि अन्य क्षेत्रों में सर्किल रेट बढ़ाए जा चुके हैं, लेकिन अठूरवाला में पुराने दर ही लागू है। उन्होंने इसे न्याय संगत न बताते हुए कहा कि ग्रामीण विकास के विरोध में नहीं है, मगर कम से कम उन...