अमरोहा, अप्रैल 22 -- नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग 24 अप्रैल से दस मई तक टीकाकरण सप्ताह अभियान चलाएगा। इसमें दस से 16 साल तक के टीडी यानी डिप्थीरिया कंटेनिंग वैक्सीन लगवाने से छूटे जिले के करीब 18 हजार बच्चों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। सीएमओ डा़ सत्यपाल सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यकम के तहत 24 अप्रैल से दस मई तक विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें जिले के सभी ब्लाकों के शहरी इलाकों में अभियान चलाकर डिप्थीरिया कंटेनिंग वैक्सीन लगवाने से छूटे दस से 16 साल के बच्चों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। अभियान के तहत सभी सरकारी-निजी स्कूलों व मदरसों में बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अभिभावकों को चाहिए कि जानलेवा डिप्टीथीरिया और टिटनेस से बचाव के लिए अपने बच्चों को हर हाल में टीका लगवा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...