बस्ती, दिसम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के 14 ब्लॉकों और 11 नगर निकायों के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह नौ दिसंबर तक संपन्न होगया। इस दौरान किन्हीं कारणों से छह ब्लॉकों के 15 जोड़े विवाह से वंचित रहे गए थे। इन जोड़ों का समाज कल्याण विभाग ने शहर में ब्लॉक रोड स्थित एक होटल के सभागार में विवाह कराया। इन जोड़ों को उपहार सामग्री, मिठाई और ड्राईफ्रूट आदि दिया गया। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव ने दिया। बस्ती सदर, साऊंघाट, बनकटी व बहादुरपुर के तीन-तीन जोड़े, परसरामपुर के एक व दुबौलिया ब्लॉक के दो जोड़े कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में सदर व साऊंघाट ब्लॉक के प्रमुख सहित अन्य ब्लॉकों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...