खगडि़या, सितम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी हथियारों के सत्यापन के लिए बीतें दिनों थानास्तरपर शिविर लगाया गया था। इस अवधि में जिन भी शस्त्र लाइसेंसधारियों ने अपने अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया। ऐसे लाइसेंधारी अपने अपने शस्त्रों का आगामी 22 सितंबर से 27 सितंबर तक भौतिक सत्यापन करा सकते हैं। यह लाइसेंसधारियों के लिए अंतिम अवसर है। इस संबंध में डीएम नवीन कुमार ने आदेश जारी किया है। वहीं निरीक्षी पदाधिकारी को आदेश जारी करते हुए डीएम ने कहा कि निर्धारित तिथि को छूटे लाइसेंसधारी अगर अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराते हैं तो वैसे लाइसेंसधारियों की सूची तैयार कर भेजेंगे। जिसे आगे की कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...