आगरा, नवम्बर 29 -- बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 'टीका उत्सव' मनाया जा रहा है। यह एक से 31 दिसंबर तक चलेगा। सभी सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, नियमित टीकाकरण केंद्रों पर इसकी सुविधा दी जा रही है। छूटे बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीएमओ डा.अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि लोग अपने परिवार और पड़ोस में ऐसे बच्चों को चिन्हित करें जो टीकाकरण से छूट गए है। इस काम के लिए आशाएं व आंगनबाड़ियों को भी लगाया गया है। वह भी सूची तैयार कर रही हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.उपेंद्र कुमार ने बताया कि टीका उत्सव के दौरान 49371 पेंट-1, 42688 एमआर-1 और 55184 एमआर-2 छूटे हुए बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण सत्र से एक दिन पहले आशाएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुलावा पर्ची भेजेंगी। अभिभावकों को बच्चों को लाने को कहेंगी। बाद...