धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले के सरकारी समेत अन्य स्कूलों में अभी भी 25,840 छात्र-छात्राओं की खोज हो रही है। यू डायस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) में वर्ष 2024-25 में 4,82675 की तुलना में 2025-26 में अब तक 4,56,835 छात्र-छात्राओं की ही इंट्री हुई है। 25,840 छात्र-छात्राओं के गैप ने झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद की चिंता बढ़ा दी है। मामले में डीईओ अभिषेक झा ने सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूल-कॉलेजों को निर्देश दिया है कि छूटे हुए बच्चों की इंट्री यू डायस में करना है। इस वर्ष का गैप 25,840 है। ड्रॉप बॉक्स में 1,28,219 है। यह खेदजनक है। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों की इंट्री यू डायस में की जाती है। 15 अक्तूबर को यू डायस में 34 हजार बच्चों का गैप था। लग...