धनबाद, नवम्बर 20 -- धनबाद। झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष आजाद महतो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बीबीएमकेयू की डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी से मुलाकात कर छूटे छात्र-छात्राओं के लिए यूजी नामांकन चांसलर पोर्टल खोलने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए पोर्टल खोला जाए। डीएसडब्ल्यू ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर कोषाध्यक्ष स्पर्श चौधरी, कॉलेज प्रभारी अनमोल, प्रेम कुमार, अथर्व गोयल, अरशद आलम, हनी राज व ऋषिकेश समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...