मोतिहारी, जुलाई 22 -- मोतिहारी, हिप्र.। केसरिया प्रखंड कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों,बीएलओ व बीएलए के साथ सोमवार को डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने समीक्षा बैठक की। बैठक में केसरिया विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, बीएलओ , बीएलए व बीएलओ सुपरवाइजर शामिल हुए। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिन लोगों का प्रपत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें चिन्हित किया गया है । उसकी सूची राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए सभी बीएलओ को भी निर्देश दिया गया कि सूची के अनुसार छूटे हुए लोगों को जिन्हें चिन्हित किया गया है, उसका सर्वे कर लें और उनसे भी प्रपत्र भरवाने की कोशिश करें। उप विकास आयुक्त ने कहा कि एक बार फिर डोर ट...