पाकुड़, जनवरी 3 -- छूटे हुए क्षेत्रों में जल्द पूरा करें मैपिंग का काम: डीसी - मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन पर बीएलओ व पर्यवेक्षकों को मिला प्रशिक्षण... पाकुड़, प्रतिनिधि। पाकुड़ जिले में एसआईआर/प्री-एसआईआर, ब्लैक एंड व्हाइट/धुंधला मतदाता पहचान पत्र तथा मतदान केन्द्रों के रेशनलाइजेशन से संबंधित विषयों पर बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ओ० पर्यवेक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन रविन्द्र भवन, पाकुड़ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित कार्यों में भारत निर्वाचन आयोग अत्यंत सख्ती से अनुपालन की समीक्षा करता है, इसलिए सभी निर्देशों का समयबद्...