देहरादून, नवम्बर 5 -- देहरादून। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने छूटे हुए आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जनवादी महिला समिति उत्तराखंड राज्य कमेटी की उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल ने कहा कि लंबे समय से उत्तराखंड आंदोलन के छूटे हुए आंदोलनकारियों को चिन्हित नहीं किया जाना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। सरकार को आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण की घोषणा करनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में इन्दु नौडियाल, बिन्दाल मिश्रा, शाकुम्बरी रावत, विमला रावत, पुष्पा रावत, ओमवती, विमला गुंसाई, शांति रावत आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...