पटना, जनवरी 21 -- शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने सप्ताह भर में छूटे हुए शिक्षकों का वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया। बुधवार को स्कूलों के शिक्षकों के वेतन भुगतान की स्थिति की समीक्षा में उन्होंने पाया कि 99 प्रतिशत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी यानी लगभग छह हजार को दिसंबर का वेतन नहीं मिला है। समीक्षा में पाया गया कि दरभंगा में 97, वैशाली में 98 और समस्तीपुर में 98 प्रतिशत शिक्षकों को वेतन मिला है। वेतन भुगतान प्राप्त नहीं करने वालें शिक्षकों के आंकड़ों में सेवानिवृत्त और त्यागपत्र देने वाले शिक्षकों के साथ ही मृत और शिक्षक और कर्मियों का भी आंकड़ा शामिल कर लिया गया है। ऐसे सभी शिक्षकों और कर्मियों का आंकड़ा गुरुवार तक एचआरएमएस पोर्टल से हटाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में पाया गया कि स्थानीय निकाय के शिक्षकों और समग...