कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर। बसपा ने भी छूटे वोटरों का वोट बढ़वाने का अभियान तेज करने का निर्देश दिया है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर पार्टी के मंडल कार्यालय में एसआईआर को लेकर बैठक बुलाई गई। इसमें पूर्व एमएलसी एवं मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर-अलीगढ़ मंडल ने जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार एडवोकेट की मौजूदगी में तैयारियों को लेकर समीक्षा की। नौशाद अली ने कहा कि पार्टी के बीएलए और पदाधिकारियों द्वारा जारी नई वोटर लिस्ट हर बूथ पर पहुंचाकर छूटे वोटरों का वोट बढ़वाएं। कोई भी व्यक्ति छूटने न पाए। उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि इसकी लगातार निगरानी की जाए। बैठक में जितेन्द्र शंखवार, अनिल पाल, राम नारायण निषाद, छत्रपाल, नत्थू लाल दिवाकर, राम शंकर कुरील, रमेश कमल, मो. आमीन, देवेंद्र कुशवाहा, अमर सिंह, दीप वाल्मीकि, चंद्रशे...