बक्सर, मई 25 -- एकजुटता राजद के पंचायतस्तरीय अध्यक्षों की लंगटू महादेव मंदिर परिसर में बैठक पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूत बनाएं व राजद की नीतियों को पहुंचाएं फोटो संख्या-19, कैप्सन- रविवार को लंगटू महादेव मंदिर परिसर में राजद की बैठक में भाग लेते पंचायत अध्यक्ष। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। प्रखंड राजद की बैठक रविवार को शहर के लंगटू महादेव मंदिर परिसर में हुई जिसमें प्रखंड के चौदह पंचायतों के अध्यक्ष शामिल हुये। अध्यक्षता करते हुए राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं व अध्यक्षों की भूमिका को रेखांकित किया। बैठक में राजद नेताओं ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए जरुरी है कि संगठन को पंचायतस्तर सशक्त बनाया जाये। साथ ही राजद की नीतियों से आमलोगों को अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ने की दिशा में स...