प्रयागराज, अगस्त 7 -- प्रयागराज। प्रयाग संगीत समिति की ओर से गायन, वादन व तंत्र वाद्य की सत्र परीक्षा में छूटे हुए विद्यार्थियों को एक और मौका देने का निर्णय लिया गया है। समिति के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार ने गुरुवार को मई 2025 की परीक्षा में ऐसे विद्यार्थियों के लिए नई तारीख की घोषणा की है। जो विद्यार्थी लिखित व प्रयोगात्मक परीक्षा में किसी अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित हो गए थे, उनकी पुन: परीक्षा 12 अगस्त को कराई जाएगी। रजिस्ट्रार ने बताया कि परीक्षा शाम चार बजे से सात बजे तक समिति के अल्फ्रेड पार्क में आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...