सिद्धार्थ, जनवरी 20 -- इटवा। इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संदीप द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में छूटे हुए गांवों और पुरवों में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की गई और आगे के लक्ष्य निर्धारित किए गए। बताया कि प्रत्येक उपकेंद्र पर प्रतिदिन कम से कम 20 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं। इस लक्ष्य को लेकर उन्होने सभी संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति कार्ड से वंचित न रहे। विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्ड धारकों को चिन्हित कर उनका शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाएं। बीपीएम अनिल कुमार यादव, एआरओ ओम प्रकाश त्रिपाठी, बीसीपीएम शिवशंकर वरुण, डीईओ दिने...