बगहा, अगस्त 6 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को अपडेट एवं त्रुटिरहित बनाने के कार्य में गति बनाए रखने का निर्देश एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने अधिकारियों एवं कर्मियों को दिया है। मंगलवार को उन्होंने चार्ज सेंटर में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सूरज कुमार सिंह के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। अभियान में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने और प्रपत्रों में सुधार संबंधी कार्य से जुड़े अपडेट की जानकारी कर्मियों से ली। एसडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि कि किसी भी बीएलओ को मतदाता सूची में त्रुटी से संबंधित कोई शिकायत मिलती है तो उसे हर हाल में दूर करते हुए मतदाता को संतुष्ट करें। उन्होंने छूटे हुए मतदाताओं को चिन्हित कर फार्म-6 भरवाने, पहले से सूची...