मिर्जापुर, जनवरी 21 -- जमालपुर। ब्लॉक सभागार में बुधवार को चुनार एसडीएम राजेश वर्मा की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य एसआईआर में छूटे,अब तक दस्तावेज जमा न करने वालों की स्थिति की समीक्षा करना था। एसडीएम ने कहा कि एसआईआर निर्वाचन आयोग की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। जिसमें किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम नहीं छूटना चाहिए। साथ ही बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर ऐसे लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें, जिनके एसआईआर सम्बंधित दस्तावेज अब तक जमा नहीं हो पाए हैं। साथ ही समय सीमा के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए। बीडीओ डॉ. रक्षिता सिंह ने कहा कि एसआईआर कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य मानी जाएगी। साथ ही स्पष्ट किया कि यदि किस...