बिजनौर, जुलाई 31 -- एक अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक स्कूलों और मदरसों में एक विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा। यह अभियान उन छात्रों पर केंद्रित होगा जो विश्व टीकाकरण सप्ताह (24 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025) के दौरान स्कूल-आधारित टीडी (टेटनस-डिप्थीरिया) अभियान से छूट गए थे या जिन स्कूलों में 75% से कम टीकाकरण कवरेज था। सीएमओ डा. कौशलेन्द्र सिंह के अनुसार महानिदेशक परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश और महानिदेशक स्कूल शिक्षा, विद्या भवन निशातगंज, लखनऊ के निर्देशों के बाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को इस अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस अभियान के तहत, टीडी 10 (कक्षा 5 यानी 10 वर्ष की आयु के बच्चे) और टीडी 16 (कक्षा 10 यानी16 वर्ष की आयु के बच्चे) के किशोरों क...