चित्रकूट, दिसम्बर 3 -- चित्रकूट। संवाददाता स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस महीने शुरू किए गए टीकाकरण उत्सव अभियान का शुभारंभ हो गया। मुख्यालय कर्वी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र बल्दाऊगंज में सभासद लवकुश यादव व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा जीआर रतमेले ने फीता काटकर शुरुआत की। अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के छूटे बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। दिसंबर में चलने वाले अभियान को लेकर पहले से ही छूटे बच्चों को चिन्हित कर सूची बनाई जा चुकी है। बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सूची के अनुसार कार्ययोजना बनाकर पूरे महीने चलेगी। ताकि दिसंबर के अंत तक खसरा, रूबेला टीकाकरण की उपलब्धि 95 प्रतिशत सके। शुभारंभ को लेकर 20 बच्चे टीकाकरण के लिए चिन्हित थे। जिनमें से सात बच्चों का टीकाकरण जय कुमारी एएनएम ने किया। इस दौरान रूपनरायण यादव, नरोत्तम सिंह, गर्व ...