सीवान, फरवरी 19 -- हसनपुरा। प्रखंड के शिक्षा विभाग द्वारा सभी हेडमास्टरों को निर्देश दिया गया है कि यू डायस पोर्टल पर अपना स्कूल लॉगिंग से किसी भी वर्ग के छुटे हुए छात्रों को इंट्री कर सकते हैं। इससे अपार कार्ड बनाया जा सके। बता दें कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए अपार आईडी कार्ड बनाने का विशेष अभियान चल रहा है। लेकिन अब तक तय लक्ष्य के अनुसार कार्ड नहीं बन सके हैं। वहीं हेडमास्टरों का कहना है कि यू डायस पोर्टल पर कुछ त्रुटियां होने के कारण अपार आईडी बनाने में मेल नहीं बैठ रहे थे। अब समस्याओं को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नीति में बदलाव किया है। अब छात्रों के नाम, जन्मतिथि और लिंग में सुधार के लिए प्रखंड स्तर से आधार के अनुसार सुधार करवाया जा सकता है। जिससे अपार आईडी कार्ड बनवाने में सुविधा मिलेगी।

हिं...