मेरठ, नवम्बर 13 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि ने कैंपस एवं कॉलेजों में यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में किसी कारण से प्रैक्टिकल या वायवा देने से छूटे छात्रों को राहत दे दी है। विवि ने 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने को तीन दिन का अतिरिक्त समय दे दिया है। ऐसे छात्र जिनका वार्षिक अथवा सेमेस्टर प्रणाली में विषम सेमेस्टर एवं अंतिम सेमेस्टर की लिखित परीक्षा हो चुकी है और प्रैक्टिकल या वायवा छूट गया तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो कालबाधित श्रेणी में नहीं आते उन्हें 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ 1750 रुपये, एक वर्ष कालबाधित होने पर 6750 और दो वर्ष कालबाधित होने पर 11 हजार 750 रुपये फीस जमा करते हुए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की हार्डकॉपी पर छात्र हस्ताक्षर करते हुए संबंधित वर्ष की मार्कशीट लगाकर कैंपस में ...